वर्ल्ड वाइड वेब (www) क्या है | What is World Wide Web - TadkaBright.Com

TadkaBright || दोस्तों आज का ये आर्टिकल बहुत ज्यादा खास और बहुत ज्यादा लम्बा होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम वर्ल्ड वाइड वेब (www) जानने वाले हैं -

World Wide Web WWW Kya Hai What Is WWW World Wide Web Tadka Bright

वर्ल्ड वाइड वेब (www) क्या है | What is World Wide Web

वर्ल्ड वाइड वेब (www) एक ओपन सोर्स इनफार्मेशन स्पेस है जहां डाक्यूमेंट्स एवं बाकी वेब रेसोसेज कौन के यू आर एल द्वारा पहचाना जाता है यह डॉक्यूमेंट एवं वेब रिसोर्सेज हाइपरटेक्स्ट लिंग द्वारा आपस में जुड़े होते हैं और इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किए जा सकते हैं वर्ल्ड वाइड वेब को यूज करके और वो लोग इंटरनेट पर इंटरेक्ट करते हैं एक विशिष्ट पेज को वर्ल्ड वाइड वेब पर वेब पेज के नाम से जाना जाता है इन वेब पेजेस को एक  specialised सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके जो यूजर की मशीन पर रन होता है एक्सेस किया जाता है जिसको वेब ब्राउज़र के नाम से जाना जाता है वेब पेजेस टेक्स्ट इमेजेस वीडियोस मल्टीमीडिया कंपोनेंट्स वेब नेवीगेशन फीचर जैसे हाइपरलिंक आदि से मिलकर बने होते हैं



इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब एक दूसरे के स्थान पर इस्तेमाल होते हैं लेकिन वह सामान नहीं हैं इंटरनेट हार्डवेयर भाग के रूप में कहा जा सकता है यह या तो तांबे के तार‚ फाइबर ऑप्टिक केबल या वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से जुड़े कंप्यूटर नेटवर्क का एक संग्रह है जबकि वर्ल्ड वाइड वेब सॉफ्टवेयर भाग के रूप में कहा जा सकता है यह वेब पेजेस का एक संग्रह है जो हाइपरलिंक और यूआरएल के माध्यम से जुड़े हुए हैं वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं में से एक है ईमेल चैट ब्लॉगिंग एक फाइल स्थानांतरण इंटरनेट पर सेवाओं के उदाहरण हैं।


 
वर्ल्ड वाइड वेब (www) तो लगभग आप जान ही गए होंगे इसके अलावा भी इंटरनेट का उपयोग होता है जो निम्न प्रकार निचे दिए गए है अगर हम इस आर्टिकल में सभी क्षेत्र बताएँगे तो ये बहुत बड़ा हो जायेगा और आप इसे पड़ते पड़ते बोर हो जाओगे इस्सलिये अब अन्य क्षेत्रों को अलग अलग आर्टिकल में बताया है -



अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो निचे कमेंट जरूर करे और अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड और भी जानकारी प्राप्त करना कहते है तो यहाँ क्लिक करे। धन्यवाद। 

Written & Posted By - Manish Kumar Gangotri || TadkaBright.Com

Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने