क्लाउड स्टोरेज के अनुप्रयोग क्या है: इंटरनेट के अनुप्रयोग | What Are Applications Of Cloud Storage: Applications Of The Internet - Tadka Bright

cloud storage ke anuprayog kya hai internet ke anuprayog

क्लाउड स्टोरेज के अनुप्रयोग क्या है: इंटरनेट के अनुप्रयोग | What Are Applications Of Cloud Storage: Applications Of The Internet

यह एक तरीके का सर्विस मॉडल है जहा डाटा यूजर को नेटवर्क के माध्यम से प्रदान किया जाता है और डाटा को रिमोटली ही मैनेज, सार-संभल और बैकअप लिया जाता है।

क्लाउड स्टोरेज, डाटा स्टोरेज का एक मॉडल है, जहा डिजिटल डाटा लॉजिकल पूल में स्टोर किया जाता है | फिजिकल वातावरण को एक होस्टिंग कंपनी संभालती है | यह इन कंपनियों की ज़िम्मेदारी है की फिजिकल वातावरण सुचारू रूप से चलता रहे, डाटा हमेशा Google Drive उपलब्ध रहे और सुरक्षित रहे | ग्राहक और कंपनियां अपना डाटा या एप्लीकेशन को स्टोर करने के लिए इस डाटा सर्विस को खरीद सकते हैं।

क्लाउड स्टोरेज को पास में रखे हुए कंप्यूटर, वेब सर्विस एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) या इस API का इस्तेमाल करने वाली एप्लीकेशन, जैसे की क्लाउड डेस्कटॉप स्टोरेज, क्लाउड स्टोरेज गेटवे या वेब आधारित कंटेंट मैनेजमेंट सिम्म के द्वारा एक्सेस किया जा सकता हैं।


प्रचलित क्लाउड स्टोरेज सर्विस इस प्रकार है: (Popular cloud storage services are as follows)

> गूगल ड्राइव (Google Drive): गूगल क्लाउड स्टोरेज के साथ ऑफिस टूल्स भी प्रदान करता है | इसमें एक वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट प्रेजेंटेशन बिल्डर और 15 GB का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है | अगर आपके पास गूगल अकाउंट है, तो आप
आसानी से drive.google.com टाइप करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | इस15 GB स्टोरेज में आ डाक्यूमेंट्स, चित्र, फोटोशोप फाइल इत्यादि अपलोड कर सकते हैं|

> माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव (Microsoft OneDrive): यह माइक्रोसॉफ्ट का उत्पाद है. जो विंडोज 8 या विंडोज 10 इस्तेमाल करते हैं, उनको वन ड्राइव विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में सम्मिलित मिलता है | हालांकि इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता हैं बस उसे डेस्कटॉप एप्प डाउनलोड करनी होगी या एंड्राइड के लिए प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करनी होगी या विंडोस फ़ोन और x-बॉक्स की एप्प डाउनलोड करनी पड़ेगी।

> ड्राप बॉक्स (Dropbox): यह सबसे पसंदीदा क्लाउड स्टोरेज है क्यूंकि इन्सका इंस्टालेशन आसान है, यह भरोसेमंद है और
इस्तेमाल करने में एकदम सरल है| आपकी फाइल्स को क्लाउड के माध्यम से ऑनलाइन रखा जाता है तथा आप ड्रापबॉक्स वेबसाइट से कभी भी एक्सेस कर सकते है | विंडोज, मैक, एंड्राइड और लिनक्स के लिए उपलब्ध है।

> बॉक्स (Box): बॉक्स पर व्यक्तिगत मुफ्त अकाउंट के लिए कोई भी साइन अप (sign up) कर सकता है| जहा दुसरे
क्लाउड स्टोरेज सिर्फ फाइल स्टोर करने की सुविधा देते हैं, बॉक्स में आप फाइल दुसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते है, किसी को काम दे सकते हैं और फाइल में हुए बदलाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



क्लाउड स्टोरेज विभिन्न प्रकार की डिवाइस पर आपका कार्य/फाइल को सिंक्रोनाइज करने की लचीली सविधा प्रदान करता है। ज्यादातर सभी मुख्य क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म ऑफिस एप्लीकेशन टूल्स को अन्तर्निहित इनस्टॉल रखते है जिसकी वजह से आप अपनी फाइल्स को कहीं से भी क्रिएट,एडिट, ड्राफ्ट व पब्लिश कर सकते है।

इंटरनेट अनुप्रयोग में क्लाउड स्टोरेज के अनुप्रयोग तो आपने सिख लिया है, अब आपको इंटरनेट के और भी अनुप्रयोग के बारे में जानना है तो इस पोस्ट में अगर हम सभी अनुप्रयोगों के बारे में बता देंगे तो पोस्ट काफी लम्बी हो जाएगी, बाकि के अनुप्रयोग दूसरी पोस्ट में है उन्हें आप निचे देखे। तो बाकि के अनुप्रयोगों के लिंक आपको निचे दिए गए है -   








पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो इसे शेयर जरूर करे। 

Written & Posted By - Manish Kumar Gangotri | www.TadkaBright.com

Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने